Posts

B.A. Part 2 Education Notes

Image
 मापन के आवश्यक तत्व  1- गुणों को पहचानना तथा परिभाषित करना -> किसी व्यक्ति या वस्तु के गुणों को पहचान कर उसकी व्याख्या       करना ही गुणों का मापन होता है  जैसे > मेज अथवा कमरे की लंबाई, बालक की बुद्धि तथा सर्जनात्मक,     शारीरिक तापकर्म किशोर की संवेगात्मक परिपक्वता रुचि इत्यादि।   2- गुणों का मापन करने वाले औजारों को निश्चित करना ->   किसी बालक के अंदर के गुणों को देखना मापन होता है  तो हम उसी के अंदर के स्रोतों अथवा औजारों को देखते है।  तो हम उस के  गुणों  का  मापन सही तरीके से कर पाए गे।  3- गुणों की संख्या मे व्यक्त करना ->   जिस परिणाम की उचित तथा उपयोगी स्रोतों के उपयोग से प्राप्ती होती है ।  उस को संख्या मे व्यक्त किया जाता है।   ba education notes मापन की अवधारणा  मानव की सभ्यता के विकास मे जैसे जैसे विज्ञान की उन्नती हुई ।  वैसे ही वैसे मापन विधियों का भी विकास होता गया ।   ba education notes रांस महोदय ने मापन की महत्ता पर प्रकास  डालते हुए लिखा है की "मापन के सभी यंत्र यदि संसार से लुप्त कर दिए जाए तो आधुनिक सभ्यता बालू की दीवाल की तरह भर-भराकर गिर जाएग